होम / CM Jan Samvad Program : प्रदेश में जल्द बुढ़ापा पेंशन करेंगे 3 हजार रुपए

CM Jan Samvad Program : प्रदेश में जल्द बुढ़ापा पेंशन करेंगे 3 हजार रुपए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), CM Jan Samvad Program, चंडीगढ़ : हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पहुंचकर जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नैनीताल हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया। वहीं, उन्होंने कहा कि 3 घायलों की हालत गंभीर है। जरूरत हुई तो उनको एयरलिफ्ट कराकर किसी दूसरे बड़े अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा। सीएम ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि जल्द ही प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन 3 हजार करेंगे।

कांग्रेस पर सीएम ने किया हमला

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं लेकिन भाजपा ने व्यवस्था को बदला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने इन कार्यकाल में कांग्रेस से ज्यादा काम किए हैं। सीएम ने कार्यक्रमों के सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं आपको बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री कृषि मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें : Haryana Congress : चुनावी मोड में आई कांग्रेस, सभी 90 विधानसभा हलकों में करेगी रैली 

यह भी पढ़ें : Karnal Accident : कार ने 2 दोस्तों को कुचला, मौत

यह भी पढ़ें : Hisar School Bus Accident in Nainital : बस खाई में गिरने से 7 की अकाल मौत

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT