होम / Statue of Mahatma Gandhi : जोहानिसबर्ग के टॉलस्टॉय फार्म में महात्मा गांधी की आठ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

Statue of Mahatma Gandhi : जोहानिसबर्ग के टॉलस्टॉय फार्म में महात्मा गांधी की आठ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Statue of Mahatma Gandhi, जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के टॉलस्टॉय फार्म में महात्मा गांधी की आठ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है। गांधी ने 20वीं सदी की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में यहां एक वकील के तौर पर काम करने के दौरान इस आश्रम की स्थापना की थी। भारत के उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने इस आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

टॉलस्टॉय फार्म पर उन्हें एक भव्य श्रद्धांजलि

कुमार ने प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान कहा, ‘‘यह प्रतिमा संभवत: महात्मा गांधी की तब की झलक दिखाती है जब वह दक्षिण अफ्रीका छोड़कर गए थे। हमने 1914 की महात्मा गांधी की तस्वीरें देखी हैं और यहां वह कहीं ज्यादा बड़े लग रहे हैं। मुझे लगता है कि यह टॉलस्टॉय फार्म पर उन्हें एक भव्य श्रद्धांजलि है, जहां वह पांच या छह साल रहे थे। 1910 से 1914 तक वह कई बार यहां रहे।’’ कुमार ने याद किया कि गांधी के मित्र हर्मन कैलेनबाच ने एक आत्मनिर्भर आश्रम बनाने के लिए यह खेत दान कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि यहां हमारे समुदाय के लोग भेदभावपूर्ण और अन्य कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे।’’ कुमार ने कहा, ‘‘उन्हें अपने परिवारों को भी साथ लाना पड़ा था। परिवार के लालन-पालन के लिए कालेनबाच ने यह खेत खरीदा और इसे महात्मा गांधी को दान कर दिया।’’उन्होंने याद किया कि कैसे इन परिवारों ने टॉलस्टॉय फार्म में फल और सब्जियां उगाइ।

साल 1990 तक टॉलस्टॉय फार्म को पूरी तरह तोड़ दिया गया और अंतिम किरायेदार के जाने के बाद इसे खाली छोड़ दिया गया। अब ‘महात्मा गांधी रिमेम्बरेन्स ऑर्गनाइजेशन’ और इसके प्रमुख मोहन हीरा (84) ने लगभग अकेले अपने दम पर टॉलस्टॉय फार्म के पुनरुद्धार का अभियान शुरू किया। उनके प्रयासों के लिए उन्हें इस साल जनवरी में भारतीय प्रवासी समुदाय को दिया जाने वाला, भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रवासी भारतीय पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Reply on Marriage : काम और कांग्रेस पार्टी में इतना व्यस्त रहा कि शादी के बारे में सोच ही नहीं सका: राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Jagannath Temple Dress Code : फटी जीन्स, हाफ पैंट में नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश, एक जनवरी से लागू होगा ‘ड्रेस कोड’

यह भी पढ़ेँ : India Corona Updates : कोरोना से भारत में इतने लोगों ने जान गवाई

यह भी पढ़ें : Chandigarh Metro : चंडीगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के लिए बछाई जाएंगी लाइनें

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT