होम / सोनीपत: पेट्रोल 35 पैसे प्रति लिटर मंहगा,डीजल के भी बढ़े दाम

सोनीपत: पेट्रोल 35 पैसे प्रति लिटर मंहगा,डीजल के भी बढ़े दाम

• LAST UPDATED : July 4, 2021

सोनीपत/राम सिंह

सोनीपत में अब पेट्रोल 97. 8/ रु और डीजल 89.77 का हुआ. रातों रात पेट्रोल में 35 पैसे  प्रति लीटर और  डीजल में 18 पैसे प्रति लीटर  की बढ़त हुई है.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतें अब लोगों को रुलाने लगी है.इससे न केवल औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिछले 35 दिनों में पेट्रोल 9.19 रु की बढ़ोतरी के साथ वृद्धि हुई है. जहां आम आदमी घटती आय के साथ पेट्रोल डीजल के साथ तमाम क्षेत्र में महंगाई को झेल रहा है. सोनीपत में पेट्रोल की कीमतों में शतक मारने जा रहा है. 1 मई को जहां पेट्रोल करीबन ₹90 था. वही अब  पेट्रोल 100 के पार पहुंचने को हो गया है. साल 2020 में जो पेट्रोल करीबन ₹71 प्रति लीटर के हिसाब से खरीदा जाता था. अब वही पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. डीजल की कीमतों की बात करें तो डीजल साल 2020 में करीबन ₹65 प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा था. और अब वहीं डीजल करीबन 90 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर तीसरे दिन बढ़ाई जा रही है और ये कीमतें न केवल व्यापारी बल्कि आम व्यक्ति को भी काफी प्रभावित कर रही हैं. पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि हर दिन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.पहले 2020 में पेट्रोल डीजल की कीमतों में काफी कमी थी.लेकिन अब मंहगाई हो गई है.इस वृद्धि के चलते पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. एक बाइक सवार  व्यक्ति ने बताया कि पहले जहां 1 से 2 लीटर अपनी बाइक में तेल डलवाते थे. अब महंगाई के चलते बहुत कम मात्रा में पेट्रोल डलवा रहे हैं.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT