होम / E-Library : हरियाणा के प्रत्येक जिले में खोली जाएगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ई-लाइब्रेरी

E-Library : हरियाणा के प्रत्येक जिले में खोली जाएगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ई-लाइब्रेरी

• LAST UPDATED : October 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), E-Library, चंडीगढ़ : पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि विद्यार्थियों में शुरू से ही पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से हरियाणा के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस हाइब्रिड ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। यहां पर विद्यार्थियों के पठन-पाठन के अलावा अलग से वर्क स्टेशन भी बनाया जाएगा, जहां वे पढ़ाई संबंधी अन्य गतिविधियां भी कर सकते हैं।

वे अपने कार्यालय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मधुबन में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर की गई घोषणा को लागू करने के बारे में मंथन किया गया। बैठक में पुलिकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेश की संख्या बढ़ाए जाने पर भी विचार किया गया।
कपूर ने कहा कि जिन जिलों में क्रेश अच्छे चल रहे हैं, उनकी बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाते हुए क्रेशो की संख्या को बढ़ाया जाएगा। बैठक में महिला सुरक्षा विंग की डीआईजी नाजनीन भसीन ने बताया कि वर्तमान में कुरुक्षेत्र में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए स्थापित किए गए क्रेच के परिणाम अच्छे हैं और वहां पर वर्तमान में 15 बच्चे आ रहे है। बैठक में एडीजीपी एडमिन कला रामचंद्रन, एडीजीपी साइबर ओपी सिंह, एडीजीपी क्राइम अजय सिंघल, आईजीपी एडमिन सजंय कुमार, आईजीपी आधुनिकीकरण अमिताभ ढिल्लों, एआईजी कमलदीप गोयल, एआईजी वैलफेयर राजीव देसवाल सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags: