होम / Delhi Ramlila Maidan Accident : चलता झूला अचानक रूका, 20 लोगों को सुरक्षित उतारा

Delhi Ramlila Maidan Accident : चलता झूला अचानक रूका, 20 लोगों को सुरक्षित उतारा

BY: • LAST UPDATED : October 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Ramlila Maidan Accident, नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी उत्तरी क्षेत्र में स्थित रामलीला मैदान में तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ा झूला चलते-चलते बीच में ही रुक गया, जिसके बाद 20 लोगों को झूले से सुरक्षित उतारा गया। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

देर रात हुआ हादसा

ज्ञात रहे कि  सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो रहे घटना के वीडियो में कई लोग बड़े झूले में फंसे हुए नजर आए, जिन्हें बचाने के लिए अन्य लोग झूले पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ बुधवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर सुभाष रामलीला मैदान से 20 से

अधिक लोगों के बड़े झूले पर फंसे होने की जानकारी देने के लिए फोन आया।’’ दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और चार पुरुष, 12 महिलाओं तथा चार बच्चों सहित 20 लोगों को झूले से सुरक्षित रेस्कयू किया गया।

यह भी पढ़ें : India Corona Update : देश में आज आए 48 नए मामले सामने

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT