होम / पानीपत में दर्दनाक हादसा

पानीपत में दर्दनाक हादसा

• LAST UPDATED : July 5, 2021

पानीपत

पानीपत (PANIPAT)के कुटानी रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ, बारात में जा रहा लोडिंग ऑटो जिसमे बाराती दो दर्जन की संख्या में भरे थे. अचानक ड्राइवर का ध्यान पलटा और ऑटो सड़क की वजाय खेतो में उतर गया. हादसे में दो दर्जन के करीब बच्चे ,बूढ़े और जवानो के साथ कई महिला भी घायल हो गाये. राहगीरों ने मामले की सुचना पुलिस को दी पुलिस टीम घायलों को लेकर सामान्य हस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए भारती करवाया है. गनीमत रही कोई जानी नुकशान नहीं हुआ.

पानीपत(PANIPAT) के थर्मल पावर स्टेशन के पास से आज सुबह एक ऑटो में दो दर्जन के करीब भरकर बरात में शामिल होने के लिए ब्लेडा के लिए निकले थे.  अचानक शहर के कुटानी रोड पर पहुंचे तो ड्राइवर की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने से बचा. अचानक ऑटो पलटने से उसमे सवार दो दर्जन मासूम बच्चे ,बूढ़े और जवानो के साथ ऑटो में बारातियो के साथ जा रही महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. सभी चोटिल होने से सड़क किनारे से रोने बिलखने की आवाज सुनकर राहगीरों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन ऑटो में सवार सभी सवारियों को चोट लगने और लहूलुहान होने पर सुचना पाकर मोके पर पहुंचे पुलिस कार्मियों ने पुलिस एम्बुलैंस के साथ घायलों को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य हस्पताल भिजवाया जंहा सभी का उपचार चल रहा है. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.  वंही इसमें कही न कही बारातियो की भी बड़ी लापरवाही है की छोटे से वाहन में सवारिया ठूस ठूसकर भरी थी.