होम / PM Modi In Shirdi : प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi In Shirdi : प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

• LAST UPDATED : October 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Shirdi, शिरडी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिरडी स्थित श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे।

प्रधानमंत्री ने बाद में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे बांध का ‘जल पूजन’ किया और बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से 182 गांवों को लाभ होगा। निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए गोवा भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet Decisions : दिवाली से पहले किसानों को राहत, खाद में मिलती रहेगी सब्सिडी

यह भी पढ़ें : PM Shri School : हरियाणा को मिली 124 पीएम श्री स्कूलों की सौगात

यह भी पढ़ें : Haryana BPL Ration Card List 2023 : हरियाणा में सरसों तेल के लिए नई लिस्ट जारी, आपको मिलेगा या नहीं

Tags: