India News (इंडिया न्यूज), Government Jobs to 51000 Youth, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। प्रधानमंत्री ने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की न संभावनाएं पैदा हो रही हैं।’’
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2023 Date and Time : चंद्र ग्रहण आज, जानिए इतने बजे से शुरू होगा सूतक
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ पर इस समय होगा चंद्रोदय