होम / Diwali Festival Gift : फार्मा कंप‍नी के कर्मियों को दिया कार का गिफ्ट

Diwali Festival Gift : फार्मा कंप‍नी के कर्मियों को दिया कार का गिफ्ट

• LAST UPDATED : November 4, 2023
  • कर्मचारी रह गए हक्के-बक्के, 38 और कर्मचारियों को भी मिलेगी कार

India News (इंडिया न्यूज़), Diwali Festival Gift, चंडीगढ़ : पंचकूला में एक फार्मा कंपनी के मालिक अपने कर्मचारियों को ऐसा गिफ्ट दिया जिसे पाकर वे काफी हैरान हुए। एक बार तो उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन यह सत्य है कि एक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कार वितरित की।

कंपनी में कर्मचारियों को कहा जाता है सेलिब्रिटी और स्टार

अपने कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में कार गिफ्ट की। कंपनी के संचालक एमके भाटिया अपनी कंपनी के कर्मचारियों को कर्मचारी न बोलकर सेलिब्रिटी और स्टार कहकर पुकारते हैं। दिवाली पर उन्होंने अपनी कंपनी के 12 स्टार सेलिब्रिटी को कार तोहफे में दी जिसे पाकर वे फूले नहीं समा रहे।

कंपनी संचालक ने बताया कि फार्मा कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार दी है, जबकि जल्द ही 38 और कर्मचारियो को भी कार गिफ्ट की जाएगी। दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्‍वॉय भी शामिल है।

कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही इस मुकाम पर हूं : कंपनी मालिक

मिट्स हेल्थकेयर नामक कंपनी के मालिक का कहना है कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है। खास बात यह है कि कुछ कर्मचारियों को तो कार चलानी तक नहीं आती। किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा था कि कंपनी उन्‍हें तोहफे में कार देगी।

यह भी पढ़ें : HSSC CET Group D Answer Key 2023 : Answer Key जल्द होगी जारी

यह भी पढ़ें : Haryana Air Index Update : प्रदेश के 7 जिलों का एक्यूआई 400 से पार

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई पहुंचा 470 पार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT