होम / Nuh:मंहगाई ने किया वार, जीना हुआ दुश्वार

Nuh:मंहगाई ने किया वार, जीना हुआ दुश्वार

• LAST UPDATED : July 6, 2021

नूह/कासिम खान

पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ने की चर्चा हर तरफ है लेकिन मंहगाई यही पर खत्म नहीं होती है.तेल दाल सब्जियां और इसके अलावा आम चीजों के दाम भी बढ़ गए है.पिछले कुछ महिनों की बात करे तो आम चीजों की कीमतें लगभग दोगुना हो चुकी है.कोरोना और लॉकडाउन के चलते आम इंसान परेशान है अब इस बढ़ती मंहगाई की वजह से लोगों का जीना और भी मुश्किल हो गया है.

डीजल और पेट्रोल आपस में शतक लगाने की होड़ लगी हुई है. डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते खेती- और किसानों को प्रभावित कर रही है.इतना ही नहीं सरसों तेल, दाल इत्यादि महंगे होने की वजह से इसका असर आम आदमी के रसोई के बजट पर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन उसके बावजूद डीजल और पेट्रोल के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में डीजल और पेट्रोल के दाम सड़क पार कर चुके हैं.

हरियाणा के अलग- अलग जिलों में भी शतक लगाने की होड़ लगी हुई है. डीजल- पेट्रोल भरवाने वाले लोग बढ़े दामों की वजह से बेहद चिंतित हैं.जहां आम लोग100 और 200 का पेट्रोल भरवा लिया करता था.अब वो बढ़ते दोमों को देखकर परेशान है लेकिन उन लोगों के लिए आए दिन कुछ न कुछ मंहगा होता जा रहा है सरसों तेल की बात की जाए या रिफाइंड की बात की जाए, तो उन के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते रसोई का बजट पूरी तरह खराब हो गया है. कुल मिलाकर महंगाई डायन ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है. सबसे खास बात तो ये है कि विपक्ष सरकार पर महंगाई को लेकर लगातार हमला बोल रही है. लेकिन महंगाई रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.