होम / India Corona Update : भारत में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए

India Corona Update : भारत में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 16, 2023
  • एक्टिव मरीज अब मात्र 158 ही बचे

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 158 दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,295 है। वहीं, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,50,01,510 है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,057 हो गई है।

वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

ऐसी रही थी कोरोना की रफ्तार

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Etawah Train Fire Accident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एस-6 कोच में आग, 19 यात्री झुलसे

यह भी पढ़ें : Accidents in Karnal : सड़क हादसों में बच्ची सहित 3 की मौत

यह भी पढ़ें : Haryana Roadways Strike Ends : 3 दौर की बैठक के बाद हरियाणा रोडवेज की हड़ताल खत्म, सरकार और यूनियन में बनी सहमति

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT