होम / Jan Samvad की पहल से लोगों की समस्याएं हुई हल : मोहन लाल कौशिक

Jan Samvad की पहल से लोगों की समस्याएं हुई हल : मोहन लाल कौशिक

• LAST UPDATED : November 21, 2023
  • इंद्री विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया ज़ोरदार स्वागत

India News (इंडिया न्यूज),Jan Samvad , प्रवीण वालिया, करनाल, 21 नवंबर :
पूरे प्रदेश में आयोजित किये जा रहे जन संवाद कार्यक्रम पूरी तरह रंग ला रहे हैं। जन संवाद में लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जा रहा है। यह बात राई से विधायक मोहन लाल कौशिक ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र के पाँच गांव में उमडे जन सैलाब को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान विधायक का पगड़ी व शाल भेंट करके ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक मोहन लाल कौशिक ने कहा कि वह इस सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने लोगों से मिले आशीर्वाद के लिए सभी का आभार प्रकट किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का 9 साल का कार्यकाल उपलब्धियां से भरा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश ने विकास के चरम को छुआ है। मेरे लिए यह सौभाग्य का अवसर है कि मुझे ईमानदार मुख्यमंत्री के साथ कार्य करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि पांचों गांवों की तरफ से जो मांग पत्र दिए गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कुंजपुरा,घीड़,ब्याना,बीबीपुर ब्राह्मïाण व गढ़ी बीरबल गांव में पहुंच कर आमजन की समस्याएँ सुनी और उनके निदान के लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि हर आदमी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियां देने का काम किया है। जन संवाद उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो घर से अपनी समस्या को लेकर संबंधित कार्यालय नहीं पहुंच पाते व अपनी समस्या प्रस्तुत करने से हिचकिचाते है। पूरी सरकार व प्रशासन उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके द्वारा पर पहुंचा है। विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि इन समस्याओं को मुख्यमंत्री स्वयं देखेंगे व निदान करेंगे उन्होंने विश्वास दिलाया कि जन संवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याओं को मूल रूप से समाप्त करने के लिए आयोजित किया जा रहे हैं।

इस दौरान इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का यह जनसंवाद कार्यक्रम प्रदेशभर में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। अंतिम पंक्ति के लोगों तक लाभ पहुंचे इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन अपने द्वार पर ही अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं। इस मौके पर बीडीपीओ कुंजपुरा ब्लॉक आस्था गर्ग,बीडीपीओ इंद्री नरेंद्र कुमार,डीएसपी सुभाष चंद्र,मार्केटिंग बोर्ड की सचिव संगीता चौधरी, एसएमओ डॉ.संदीप सिंह,इलम सिंह पूर्व चैयरमैन मार्किट कमेटी कुंजपूरा, निशांत पाहवा मंडल अध्यक्ष कुंजपुरा,रूपचंद चैयरमैन ब्लॉक समिति, मोहन लाल मंडल अध्यक्ष सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra Gita Mahotsav : गीता पूजन के साथ शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, गीता सेमिनार का उद्घाटन

यह भी पढ़ें : Dengue Cases : अंबाला सहित इन जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा डेंगू के मामले रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Gurmeet Ram Rahim : गुरमीत राम रहीम 21 दिन की फरलो पर जेल से बाहर आया , सख्त सुरक्षा में बरनावा आश्रम रवाना

Tags:

Jan Samvad
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox