हितेश चतुर्वेदी, India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Road Accident, चंडीगढ़ : जिले के गांव रूपावास के पास नोहर चोपटा रोड पर वीरवार रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें गोगामेडी जा रहे पंजाब के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 35 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिरसा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बता दें कि ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे। मृतक व घायल लोग पंजाब के पातडा के रहने वाले हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की वजह ट्रैक्टर ट्राली की हूक की पिन निकलना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चोपटा थाना पुलिस मौके पहुंची, इसके बाद सिरसा से एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों व घायलों को एंबुलेंस के जरिए सिरसा सिविल अस्पताल पहुंचाया।
सभी श्रद्धालु पंजाब के पातड़ा मंडी से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में धोक लगाने के लिए जा रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि घायलों की चीख पुकार सुनकर गांव रूपावास के लोग सकते में आ गए। ग्रामीण चीख-पुकार पुकार सुनकर घटनास्थल की और दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि घायलों में से कई की हालत काफी गंभीर है। चोपता थाना पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों का बयान दर्ज करके आज दोपहर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM Press Conference : मनोहर लाल ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा