होम / India Covid 19 : देश में कोविड-19 के 36 नए मामले दर्ज

India Covid 19 : देश में कोविड-19 के 36 नए मामले दर्ज

• LAST UPDATED : November 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Covid 19, नई दिल्ली : भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,33,295 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,50,01,691 है।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,179 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

ऐसी रही थी कोरोना की रफ्तार

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : kapal Mochan Mela 2023 : कोपाल मोचन मेले में हरियाणा-पंजाब सहित देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें : Sirsa Road Accident : राजस्थान गोगामाड़ी जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, 5 की मौत, 35 जख्मी

यह भी पढ़ें : CM Press Conference : मनोहर लाल ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा

Tags: