होम / Salman Khan : जब भी मैं और शाहरुख फिल्म में साथ आते हैं तो इतिहास बन जाता है: सलमान खान

Salman Khan : जब भी मैं और शाहरुख फिल्म में साथ आते हैं तो इतिहास बन जाता है: सलमान खान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan, मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी जोड़ी को ‘शोले’ की जय-वीरू की मशहूर जोड़ी जैसा बताते हुए कहा कि वे दोनों जब एक साथ फिल्म में आते हैं तो सिनेमाघर में उत्साह का माहौल होता है। सलमान खान के पिता सलीम खान और लेखक-गीतकार जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई ‘शोले’ (1975) को सिनेमा में जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) जैसी दोस्ती के लिए भी जाना जाता है।

सलमान-शाहरुख दोनों का कॅरियर लगभग एक समय में शुरू हुआ

सलमान और शाहरुख दोनों का कॅरियर लगभग एक समय शुरू हुआ था। दोनों हाल में ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में साथ में दिखे थे जिनमें ‘पठान’ में सलमान की और ‘टाइगर 3’ में शाहरुख की मेहमान भूमिका थी। सलमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रशंसक ‘करन अर्जुन’ के समय से हमारा इतिहास जानते हैं। उन्होंने हमेशा हमें पसंद किया है। उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्या है और मेरी भी। जब हम साथ में आते हैं तो सिनेमाघरों में उत्साह का माहौल होता है और फिल्म इतिहास बनाती है।’’

जल्द ‘वॉर’ में दिखाई देंगे एक साथ

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी अटकलें हैं कि कुछ लोग हमारी तुलना जय और वीरू से करते हैं। वह जय हैं और मैं वीरू हूं।’’ सलमान ने कहा कि दोनों साथ में होते हैं तो अच्छा वक्त बिताते हैं। दोनों अदाकार पेशेवर रूप से प्रतिद्वंद्वी, लेकिन अच्छे दोस्त रहे हैं। कुछ समय के लिए उनके रिश्तों में खटास की खबरें आई थीं लेकिन बाद में दोनों साथ में दिखने लगे। दोनों इस समय यशराज फिल्म्स की महत्वाकांक्षी ‘वॉर’ में दिखाई देंगे जिसमें ऋतिक रोशन भी होंगे।

दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में अतिथि भूमिका निभाते रहे हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख मुख्य भूमिका में तो सलमान अतिथि किरदार में थे, वहीं ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में इसके विपरीत समीकरण देखा गया। दोनों ने ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में भी साथ में काम किया था। कुछ साल पहले सलमान ने ‘जीरो’ में छोटा सा किरदार अदा किया था तो शाहरुख ने ‘ट्यूबलाइट’ में संक्षिप्त भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Salaar Movie Trailer Release Date : फिल्म सालार का ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज, आईमैक्स पर भी होगी रिलीज़

यह भी पढ़ें : kadak Singh Movie : पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर 8 दिसंबर को प्रदर्शित होगी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर
Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT