होम / Hammer Gang Criminal Caught : एसटीएफ और हथौड़ा गैंग के बदमाश में क्रॉस फायरिंग, बदमाश काबू

Hammer Gang Criminal Caught : एसटीएफ और हथौड़ा गैंग के बदमाश में क्रॉस फायरिंग, बदमाश काबू

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Hammer Gang Criminal Caught, चंडीगढ़ : हरियाणा के फरीदाबाद एसटीएफ और हथौड़ा गैंग के बदमाश के बीच कई देर तक क्रॉस फायरिंग हुई। इस दौरान STF टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़कर बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल अस्पलात में बदमाश का इलाज जारी है। बता दें कि हथौड़ा गैंग के बदमाश मनीष पलवल का रहने वाला है। STF टीम की मुठभेड़ में घायल हो गया।

मनीष पर रखा हुआ है 10 हजार का इनाम

मनीष पर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था। बदमाश की तलाश STF टीम काफी समय से कर रही थी। टीम के पास सूचना मिलने पर जब STF की टीम उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। अब फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच और STF पलवल की टीम मौके पर जांच में जुटी है।

उसे पनाह देने वालों के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस जानकारी के अनुसार बदमाश मनीष पलवल के रामनगर का रहने वाला है। मनीष पर सोहना इलाके के एक फार्म हाउस में हथौड़ा गैंग के साथ मिलकर एक युवक की हथौड़े से मर्डर की थी, इस वारदात के बाद से लगातार आरोपी फरार था. लेकिन फिलहाल तक आरोपी ने कोई भी पुलिस बयान नहीं दिया। पिछले 5 साल से यह हथौड़ा गैंग फरीदाबाद और पलवल में एक्टिव है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani Double Murder Case : 16 दोषियों को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेशभर में बारिश ने बढ़ाई ठंड

यह भी पढ़ें : H9N2 Virus : कोरोना के बाद अब एच9एन2 का खतरा, हरियाणा में भी अलर्ट जारी

Tags: