होम / CM Manohar Lal : 5 प्रमुख जिला सड़कों के सुधारीकरण के लिए 60.24 करोड़ की मंजूरी

CM Manohar Lal : 5 प्रमुख जिला सड़कों के सुधारीकरण के लिए 60.24 करोड़ की मंजूरी

• LAST UPDATED : December 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज), CM Manohar Lal, चंडीगढ़ : हरियाणा में कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 60.24 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत की महत्वपूर्ण सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजनाओं में हिसार में हिसार-घुड़साल रोड (एमडीआर) के 24.79 किमी का सुधार कार्य शामिल है, जिसके लिए 25.84 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसके साथ ही चरखी दादरी में 5.76 करोड़ रुपए की लागत से सतनाली-बाढड़ा-जुई सड़क (एमडीआर-125) का 19 किलोमीटर का हिस्से का सुधार, पलवल में 13.27 करोड़ रुपए की लागत से होडल-नूंह-पटौदी-पटोदा सड़क के 26 किलोमीटर तक का सुधार कार्य शामिल है।

इसके अलावा पानीपत में 5.66 करोड़ रुपए की लागत से गन्नौर से शाहपुर (एमडीआर-121) सड़क के 8.64 किमी का सुधार, झज्जर में 9.71 करोड़ रुपए की लागत से छारा-दुजाना-बेरी-कलानौर सड़क के 20.41 किमी तक के हिस्से के सुधार कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की ये पहल हरियाणा सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। राज्यभर में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होने से निःसंदेह जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें : Manipur PNB Loot : बैंक पर बदमाशों ने धावा बोलकर दिनदहाड़े लूटे 18.85 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : Encounter in Pulwama : लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में ढेर

यह भी पढ़ें : PM Modi : जलवायु वित्त पोषण पर प्रगति जलवायु कार्रवाई पर बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप दिखनी चाहिए: मोदी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Amit Shah : जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस के शासन के दौरान 40,000 लोग मारे गए, आतंकवाद बढ़ा: अमित शाह
Varinder Shah Panipat Urban Assembly : मैं निगम की “सीढ़ियां चढ़ने की मजबूरी” नहीं ढोऊंगा, तीर की तरह काम करेगा नगर-निगम 
Loharu Assembly Constituency : राजस्थान के रेतीले टीलों के बीच शह और मात का चुनावी संग्राम: लोहारू में जेपी दलाल के सामने राजवीर फरटिया बड़ी चुनौती
kareena kapoor’s Birthday : करिश्मा कपूर ने अपनी “सबसे अच्छी बहन” करीना का जन्मदिन दिल को छू लेने वाले संदेश और बचपन की तस्वीरों के साथ मनाया
Jammu and Kashmir News : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, “हमारी प्राथमिकता राज्य का दर्जा बहाल करना
Fatehabad News : 5 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या कर फरार चल रहा हत्यारा पिता गिरफ्तार, पत्नी ने बताई हत्या करने की वजह
Haryana-Yamunanagar: नहीं रुक रही हैवानियत, यमुनानगर में गन्ने के खेतों से मिला 6 साल की बच्ची का शव, पहले किया रेप फिर हत्या
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox