होम / Movie Animal : ओपनिंग डे पर 116 करोड़ का कलेक्शन, मची धूम

Movie Animal : ओपनिंग डे पर 116 करोड़ का कलेक्शन, मची धूम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 2, 2023
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में एनिमल ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का तोड़ा रिकॉर्ड 

India News (इंडिया न्यूज), Movie Animal, मुंबई : 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने पूरे विश्व में 116 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। वहीं यह भी जानकारी दे दें कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में एनिमल ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

आज और कल और उछाल देखने को मिलेगा

पहले दिन जहां फिल्म ने काफी कमाई की है, वहीं शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म के एडवांस बुकिंग डाटा को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 180-200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।

रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में तोड़ दिया है। रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्में संजू और ब्रह्मास्त्र की कमाई को भी एनिमल ने पीछे छोड़ दिया है। जहां फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस साल रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी कलेक्शन के मामले में बहुत पीछे छूट गई है।

यह भी पढ़ें : Salman Khan : जब भी मैं और शाहरुख फिल्म में साथ आते हैं तो इतिहास बन जाता है: सलमान खान

यह भी पढ़ें : kadak Singh Movie : पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर 8 दिसंबर को प्रदर्शित होगी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT