होम / Housefull 5 : फिल्म का दर्शकों को जून 2025 तक करना होगा इंतजार

Housefull 5 : फिल्म का दर्शकों को जून 2025 तक करना होगा इंतजार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Housefull 5, मुंबई: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ छह जून, 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माण कंपनी ने यह जानकारी दी। ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्मों के निर्देशक तरुण मनसुखानी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन करेंगे।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले अगले साल दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हाउसफुल फ्रैंचाइजी को मिली भारी सफलता का श्रेय दर्शकों को जाता है और हमें उम्मीद है कि ‘हाउसफुल 5’ को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलेगा। टीम ने एकदम शानदार कहानी तैयार की है, जिसमें शीर्ष स्तर के वीएफएक्स की जरूरत है।”

फिल्म निर्माण कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा गया है, ‘‘इसलिए हमने, बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए फिल्म प्रदर्शन की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। हाउसफुल 5 अब छह जून 2025 को रिलीज होगी।” हाउसफुल 5 की आधिकारिक घोषणा इस साल जून में की गई थी।

यह भी पढ़ें : Movie Animal : ओपनिंग डे पर 116 करोड़ का कलेक्शन, मची धूम

यह भी पढ़ें : Salman Khan : जब भी मैं और शाहरुख फिल्म में साथ आते हैं तो इतिहास बन जाता है: सलमान खान

यह भी पढ़ें : kadak Singh Movie : पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर 8 दिसंबर को प्रदर्शित होगी

Tags: