होम / Sirsa: अनाज मंडी और काठ मंडी होंगी शिफ्ट…

Sirsa: अनाज मंडी और काठ मंडी होंगी शिफ्ट…

• LAST UPDATED : July 8, 2021

संबंधित खबरें

सिरसा/अमर सिंह जयनी

सिरसा शहर से अनाज मंडी और काठ मंडी को शिफ्ट किये जाने की मांग उठ रही है.  शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और सोदर्यकरण के लिए मंडियों को स्थानांतरण करने का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में चल रहा है. आज हरियाणा सरकार की एक उच्चस्तरीय टीम विशेष रूप से सिरसा पहुंची और मंडियों को शिफ्ट करने के लिए प्रस्तावित स्थानों का अवलोकन किया है. हरियाणा मंडी बोर्ड से जोनल प्रशासक और जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद रहे.

 सिरसा में आज टीम ने अलग अलग चार स्थानों का जायजा लिया है. टीम ने दोनों ही मंडियों को स्थानांतरित करने के लिए डबवाली रोड पर झोपड़ा गांव के नज़दीक की भूमि को स्थान व पहुंच के लिहाज से उपयुक्त बताया. हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. यह टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी. उसके बाद सरकार निर्णय लेगी। दूसरी ओर सिरसा के आढ़तियों का कहना है कि मंडी शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है. फसल विविधीकरण से मंडियों में पहले जैसी भीड़ नहीं रहती. टीम में शामिल जोनल प्रशासक ने बताया कि टीम ने आज अपनी रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को अंतिम कारवाई के लिए सौंपी जाएगी.

आढ़ती एसोसिएशन के उप प्रधान कीर्ति गर्ग ने कहा कि इस समय मंडी को शिफ्ट करने से कोई लाभ नहीं होने वाला है. नवीनतम तकनीकों और कृषि विविधीकरण से अब मंडियों पर पहले जितना दबाब नहीं रहा. ऐसे में मंडी शिफ्ट करने और एडिशनल मंडी बनाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने सरकार से व्यापार सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने की मांग रखी है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT