होम / Shah rukh khan : फिल्मों में हथियार चलाने वाले रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना पसंद : शाहरुख खान

Shah rukh khan : फिल्मों में हथियार चलाने वाले रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना पसंद : शाहरुख खान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Shah rukh khan, मुंबई : ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी लगातार दो ‘ब्लॉकबस्टर’ फिल्में देने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों में हथियार चलाने वाला रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना पसंद है।

फिल्म ‘डंकी’ में एक बार फिर बंदूक थामे दिखाई देंगे

शाहरुख (58) अब अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ में एक बार फिर बंदूक थामे दिखाई देंगे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली ‘डंकी’ में दोस्ती, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं, घर और प्रेम की पुरानी यादों की कहानी है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हैशटैग ‘आस्क-एसआरके’ के दौरान जब एक प्रशंसक ने अभिनेता की इस वर्ष की तीनों फिल्मों की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें बंदूक थामे देखा जा सकता है तो शाहरुख ने कहा,”मुझे असल में यह पसंद है…एक रोमांटिक हीरो, जो बंदूक थामे हुए हो।”अभिनेता ने ‘डंकी’ के दूसरे गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ की रिलीज के एक दिन बाद ‘एक्स’ पर प्रशंसकों के साथ बातचीत की। शाहरुख ने कहा कि यह गाना उन्हें उनके दिवंगत माता-पिता की याद दिलाता है। ‘डंकी’ में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : Housefull 5 : फिल्म का दर्शकों को जून 2025 तक करना होगा इंतजार

यह भी पढ़ें : Salman Khan : जब भी मैं और शाहरुख फिल्म में साथ आते हैं तो इतिहास बन जाता है: सलमान खान

यह भी पढ़ें : kadak Singh Movie : पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर 8 दिसंबर को प्रदर्शित होगी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT