फरीदाबाद
फरीदाबाद औद्योगिक नगरी में लॉकडाउन के बाद कई जगह श्रमिकों को न्यूनतम वेतन ना मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसके अलावा कई उद्योगपति लेबर लॉ का भी उलंघन कर रहे हैं. श्रमिकों को उनकी वेलफेयर स्कीम क्यों का फायदा भी समय पर नहीं मिल रहा है. इंडिया न्यूज़ हरियाणा से खास बातचीत में डिप्टी लेबर कमिश्नर अजय पाल डूडी ने कहा कि लोक डाउन के बाद में कुछ शिकायतें मिली हैं. उन्हें दूर करने के लिए विभाग की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है. उद्योपतियों को समझाया जा रहा है. यदि समझाने के बाद भी नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.