होम / International Gita Mahotsav में राज्यपाल ने किया सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ

International Gita Mahotsav में राज्यपाल ने किया सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ

• LAST UPDATED : December 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav, चंडीगढ़ : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में दीपशिखा प्रज्जवलित करके परंपरा अनुसार सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ किया और श्रीमद्भगवद गीता की प्रति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया।  दत्तात्रेय ने देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों के साथ अपने मन की भावनाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इस शिल्प और सरस मेले की सुंदर और भव्य शुरुआत शिल्पकारों के लिए सार्थक होगी।

एक-दूसरे राज्य की कला और संस्कृति से रूबरू होने का मिलेगा समय

मेले में अनेक लोग अपनी कला और संस्कृति का बखान करेंगे जिससे लोग राज्यों के कला एवं संस्कृति को समझेंगे वहीं आपसी भाईचारे की भावना भी बढ़ेगी। संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक अधिकतर शिल्पकार यहां पहुंच जाएंगे और गुरुवार सुबह होते ही सभी दुकानें पर्यटकों को सजी मिलेंगी। मेले का विधिवत उद्घाटन करने को लेकर भी तैयारी जोरों पर है। वहीं पुलिस ने भी अपनी गश्त बढ़ा दी है।

मामलूम रहे कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 7 से 24 दिसंबर तक होगा, जिसके मुख्य कार्यक्रम 17 से दिसंबर से शुरू होंगे। शिल्प व सरस मेला 7 दिसंबर से शुरू होकर पूरे महोत्सव के दौरान जारी रहेगा, जिसके बीच ही ब्रह्मसरोवर तट पर पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए छह फूड कोर्ट बनाए गए हैं और एक दिन पहले यह भी सजने लगी तो वहीं 25 से ज्यादा खानपान के स्टाल लगाए जाएंगे।

ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले सड़कों का पैच वर्क, रंग रोगन, शहर की सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था, ब्रह्मसरोवर के सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक 8 दिन के होंगे। इस वर्ष असम पार्टनर राज्य के रूप में शामिल होगा और इस राज्य की तरफ से राष्ट्रीय ध्वज वाले मैदान में असम पवेलियन लगाया जाएगा।

सभी मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग में होंगे, द्रोपदी कूप के समक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से हरियाणा पैवेलियन में वैदिक काल की संगीत यात्रा को दिखाने का प्रयास किया जाएगा, सूचना जनसम्पर्क विभाग की तरफ से रथ के आस-पास के क्षेत्र में हाईटेक राज्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस बार 17 दिसंबर को गीता पूजन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महोत्सव का आगाज करेंगे और विश्वविद्यालय में सेमिनार का भी उद्घाटन करेंगे।

पुस्तक मेले में पवित्र गीता ग्रंथ भी देखने को मिलेगा

उन्होंने कहा कि 17 से 24 दिसंबर तक चलने वाले गीता पुस्तक मेले में स्थानीय लेखकों द्वारा लिखी गई पवित्र ग्रंथ गीता ग्रंथ को भी रखा जाएगा। इस बार मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितिश भारद्वाज, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी, 7 से 24 दिसंबर भजन संध्या और आरती और 23 दिसंबर को वैश्विक गीता पाठ, दीपोत्सव, तीर्थ सम्मेलन और नगर शोभा यात्रा भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र पाल, डीएसपी सुभाष चंद्र, केडीबी सदस्य एमके मोदगिल, कैप्टन परमजीत सिंह, डा ऋषिपाल मथाना, अशोक रोषा, प्रवीण गुलाटी सहित अन्य अधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।

48 कोस के 164 तीर्थों से 2 हजार प्रतिनिधि पहुंचेंगे तीर्थ सम्मेलन में

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर 23 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीर्थ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस तीर्थ सम्मेलन में 164 तीर्थों के लगभग 2 हजार प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इन तीर्थों से प्रतिनिधि मिट्टी और पानी भी लेकर आएंगे।

यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : कुरुक्षेत्र के लिए अंबाला रोडवेज चलाएगा विशेष बसें

यह भी पढ़ें : Haj Pilgrimage 2024 : 20 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

यह भी पढ़ें : Shri Ram Ji Devotee Honor Ceremony Kurukshetra : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रीराम भक्तों को नशा मुक्त प्रहरी बनने का किया आह्वान

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Congress : एक बार फिर विवादों में घिरी कांग्रेस, रैली के दौरान जयप्रकाश ने बुजुर्ग को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल
HCS Officer Arrests : रिश्वत मामले में महिला अधिकारी चल रही थी फरार, ACB ने दबोची, भेजा जेल
Vipul Goyal in Faridabad : भाजपा प्रत्याशी विपुल को अब इस समाज के लोगों ने दिया अपना समर्थन, जानें
Manohar Lal Khattar : खट्टर ने करनाल के लोगों से किया बड़ा वादा, पूर्व मुख्यमंत्री के इस फैसले से बढ़ेगा रोजगार
Haryana Assembly Poll : निवर्तमान विधायकों को इस तारीख से पहले खाली करने होंगे सरकारी आवास
Haryana Election 2024: ‘कांग्रेस में दलित बहन का अपमान, वो आएं…, बीच चुनाव में खट्टर का शैलजा को खुला ऑफर
Haryana Crime : छोटी सी रकम के लिए साहूकार ने मजदूर पर किया जुल्म, पीट पीट कर किया बुरा हाल ,सदमे में गरीब ने की आत्महत्या
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox