होम / Vande Bharat Express : अमृतसर और कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express : अमृतसर और कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

• LAST UPDATED : December 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat Express, नई दिल्ली : अमृतसर और कटरा से नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा। वहीं अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि चंडीगढ़-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिसूचना 2-4 दिनों में जारी हो जाएगी। आगामी कुछ दिनों में शिमला में बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं रेल मोटर कार की बुकिंग को लेकर भी आग्रह प्राप्त हो रहे हैं। इसलिए अंबाला मंडल ने कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल सेक्शन पर एक नई ट्रेन के संचालन का फैसला किया है जोकि 15 दिसंबर 2023 से चालू हो जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे कटरा से नई दिल्ली के लिए होगी रवाना

मौजूदा समय में कटरा के लिए नई दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे रवाना होती है। इसी प्रकार नई चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे कटरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेलवे की योजना है कि अभी जिन मार्गाें पर वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं, उसके गंतव्य स्टेशन से भी उसी समय में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाए, ताकि दोनों दिशाओं में यात्रियों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिले।

राजपुरा-धूरी सेक्शन पर ट्रैक हुआ डबल

मंडल रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राजपुरा-धूरी सेक्शन पर 144 किमी के रेलवे ट्रैक को डबल कर दिया है। डबल ट्रैक होने से नई ट्रेनों के संचालन को लेकर भी योजना तैयार की जाएगी। इससे यात्रियाें के समय की भी बचत होगी और वो जल्द गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav में राज्यपाल ने किया सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : कुरुक्षेत्र के लिए अंबाला रोडवेज चलाएगा विशेष बसें

यह भी पढ़ें : Symptoms Of Influenza And Corona Found : सिरसा में दो बच्चों और व्यक्ति में इन्फ्लूएंजा के लक्षण

 

Tags: