होम / कांग्रेस क्यों कर रही है पूरे हरियाणा में प्रदर्शन ?

कांग्रेस क्यों कर रही है पूरे हरियाणा में प्रदर्शन ?

• LAST UPDATED : July 10, 2021

रोहतक/सुरिंदर

रोहतक में कांग्रेस पार्टी(congress party) ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया है. रोहतक शहर में साईकिल यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा मौजूद रहे.देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है. विपक्षी पार्टियां सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. आज कांग्रेस पार्टी के नेता जिला  कांग्रेस भवन के सामने  इक्कठा हुए और शहर में से साइकल यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने को लेकर विपक्षी पार्टियों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया सभी राजनीतिक पार्टियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया हैं. रोहतक में भी दो पूर्व मंत्रियों ने प्रदर्शन किया. पूर्व ग्रह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की गठबंधन सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह से परेशान हो गई है. अब जनता बदलाव चाहती है आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बड़े हुए पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम वापिस ले कांग्रेसी नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस भवन के सामने इकट्ठा होकर शहर में से साइकिल यात्रा निकालकर विरोध जताया है.