India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023 Day 2, नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ द्वारा हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया गया। यह आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 15 दिसंबर तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित होंगी। वहीं आज इस मंच पर पर अभिनेता मोहित रैना भी आए जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन के कुछ अनसूने किस्से बताए।
जानकारी के लिए बता दें कि, देवों के देव महादेव में महादेव का अभिनय करने वाले मोहिक रैना ने कहा कि देवों के देव महादेव सीरियल से मुझे बहुत प्यार मिला है। मैं आगे भी ऐसे काम करता रहूंगा।
विख्यात वेब सीरीज The Freelancer के मुख्य अदाकार और देवों के देव महादेव में महादेव के अदाकार मोहित रैना ने इंडिया न्यूज के मंच पर अपने जीवन के बारे में बताया और कहा कि सीरियल से लेकर फिल्मों तक का सफर बहुत अच्छा रहा। टेलीविजन से काम करना शुरू किया। उन्होंने एक्टर अनुपम खेर के बारे में बात करते हुए बताया कि एक्टर अनुपम खेर भी कश्मीर से हैं तो वहां के खाने पर अक्सर हमारी बात होती है।
इसके साथ ही मोहित रैना ने कहा कि उनका शुरुआती दौरा उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होने मुंबई में सर्वाइव करने के लिए मॉडलिंग की। सीरियल के लिए ऑडिशन देना शुरू किया। इसके साथ ही रैना ने कहा कि मुझे मेरा पहला पे चेक 6 से सात हजार रुपए का मिला था और पहले पे चेक को घर वालों के साथ शेयर किया।
वहीं रैना ने कहा कि ऑडियंस ही मेकर है, वह टीवी को बदलने में मदद कर सकती है इसमें उन्हें खराब कंटेंट को नकारना होगा। कोई पहले से नहीं बता सकता कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 Day 2 : मोदी जो कहते हैं वो करते हैं : जितेंद्र सिंह
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 Day 2 : पीएम मोदी ने ही सबसे पशुपालन को लेकर लिए अहम फैसले : पुरुषोत्तम रूपाला
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 Day 2 : कुर्सी के मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : इंडिया न्यूज मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव, ये बोले