India News (इंडिया न्यूज), Parliament Security Breach, नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के कथित मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि वह खुद ही कर्त्तव्य पथ पर स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर किया, जिसके बाद बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नई दिल्ली जिला पुलिस ने ललित को स्पेशल सेल को सौंप दिया है। बता दें कि पुलिस अब तक इस पूरे प्रकरण में 9 लोगों को पकड़ चुकी है। पकड़े गए आरोपी 7 दिन की हिरासत में भेजे गए हैं।
पुलिस के मुताबिक ललित झा 13 दिसंबर को उस समय फरार हो गया था, जब वारदात के दो आरोपी अमोल और नीलम संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे थे। दोनों के हंगामा करते हुए ललित वीडियो बना रहा था। इसी बीच जब उसे भनक लगी कि संसद के अंदर गए दोनों लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है तभी वह मौके से फरार हो गया। ललित सीधा आरोपी महेश और कैलाश के संपर्क में था। महेश और कैलाश आपस में चचेरे भाई हैं। सूत्रों ने बताया कि आज जब ललित ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, तब उसके साथ महेश भी था।
पुलिस का कहना है कि संसद परिसर से निकलने के बाद ललित बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा और वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला। उसके बाद उसने एक होटल में रात बिताई। जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली आ गया, जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। अन्य आरोपियों में अमोल शिंदे, हरियाणा की महिला नीलम आजाद, सागर शर्मा और मनोरंजन डी. व अन्य हैं। नीलम और अमोल ही संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं दो आरोपी लोकसभा के अंदर कनस्तर लेकर घुसे और एक टेबल से दूसरे टेबल पर कूदते हुए उन्होंने स्प्रे की जिससे सदन के अंदर चौतरफा धुआं फैल गया।
सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 टीमें गठित की हैं, जो लखनऊ, मैसूर कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में आरोपियों की लोकेशन पर जाएंगी। इन सब जगह आरोपियों ने मूवमेंट की थी या वो रहने वाले थे, टीमें इसकी जांच करेंगी।
यह भी पढ़ें : Parliament Security Breach : लोकसभा सचिवालय ने 8 सुरक्षाकर्मी किए सस्पेंड