होम / India Covid Update : देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस

India Covid Update : देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस

• LAST UPDATED : December 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), India Covid Update, नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में आज 335 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 1,701 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें चार अकेले केरल से हैं अब तक देश में कोरोना की चपेट में कुल 4.50 करोड़ आ चुके हैं।

India Covid Update

India Covid Update

इतने लोग दे चुके कोरोना को मात

बता दें कि संक्रमण से उभरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। अब तक कोविड-19 से 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Singapore Corona Update : फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले

ऐसी रही थी कोरोना की रफ्तार

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Swarved Mahamandir in Varanasi : प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया

यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav : सिंचाई विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर लगाया सूक्ष्म सिंचाई विधि का मॉडल

 

Tags: