आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि सोमवार से आइस स्केटिंग के सेशन प्रारम्भ हो गए हैं। रिंक में कई दिनों से बर्फ जमने का काम किया जा रहा था, लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था। आज सुबह रिंक में अच्छी परत जमी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सुबह के ही सेशन अभी आयोजिय किये जा रहे हैं। सुबह 8 से 10 बजे तक युवा स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं। आज काफी संख्या में युवा पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मौसम की बेरुखी के कारण लगभग 35 सेशन आयोजित किये गए।
उन्होंने कहा कि गत 15 वर्षों से मौसम की मार के कारण कम सेशन हो रहे हैं। उधर, पहले दिन स्केटिंग करने आई स्केटर नेहा सिंह ने कहा कि आज वह स्केटिंग करने आए हैं और बहुत अच्छा लग रहा है। काफी दिनों से वह इंतजार कर रहे थे। वहीं, अविनय और अर्णव तनेजा ने कहा कि काफी दिनों से वह स्केटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। आज वह मौका आया है जब वे स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं। वहीं यहां स्कूलों में छुट्टियां पड़ गई हैं अब पूरे वर्षभर वह आइस स्केटिंग शुरू होने का इंतजार करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : karnataka COVID-19 Advisory : 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
यह भी पढ़ें : India Covid Update : देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस
यह भी पढ़ें : Singapore Corona Update : फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले