होम / Kartikeya Sharma : मोदी सरकार देश के हर वर्ग के हितों के लिए कर रही काम

Kartikeya Sharma : मोदी सरकार देश के हर वर्ग के हितों के लिए कर रही काम

• LAST UPDATED : December 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Kartikeya Sharma, नई दिल्ली : सांसद कार्तिकेय शर्मा सदन में लगातार महिलाओं, युवाओं और किसानों समेत हर वर्ग के मुद्दों को उठा रहे हैं। उनकी कोशिश है कि समाज के वंचित, पिछड़े और जरुरतमंद वर्ग के लोगों को हर सुविधा मिले। इसी कड़ी में सदन में पेश किए गए एक बिल पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सरकार वंचित वर्ग के हितों की पूर्ति के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और सदन में पेश किया गया बिल इस दिशा में एक प्रयास है। सरकार द्वारा लोगों के लिए लगातार हितकारी स्कीम लाई जा रही है। सरकार द्वारा इस दिशा में अमृत योजना के तहत 675 करोड़ बजट वाली 26 योजनाएं लाई गई हैं। इनमें से 381 करोड़ की लागत से पूरी हो चुकी हैं।

आगे कार्तिकेय ने सदन के पटल पर जानकारी रखते हुए बताया कि अमृत योजना-2 के तहत 2885 की राशि दिल्ली के लिए स्वीकृत की गई है, जिसमें से 1157 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत योजना के तहत आमजन की सुविधाओं की पूर्ति के लिए 349 करोड़ के बजट में से 216 करोड़ की राशि भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा 15554 टीपीडी वेस्ट में 9167 टीपीडी वेस्ट को प्रोसेस कर दिया गया है और इस तरह से 92 फीसदी वेस्ट को प्रोसेस कर दिया गया है।

साथ ही स्वच्छ भारत अभियान-2 अर्बन के तहत सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रबंधन के लिए 1192 करोड़ की राशि एलोकेट कर दी गई है। वॉटर मैनेजमेंट एंड कैपेसिटी बिल्डिंग मेजर्स के तहत टॉयलेट के निर्माण के लिए 410 करोड़ की राशि एलोकेट की गई है।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि सर्दियों के मौसम के मद्देनजर शहरी एरिया में शेल्टर होम का निर्माण भी किया जा रहा है। दिल्ली में 216 शेल्टर स्थापित किए जाने हैं जिनमें 193 बनाए जा चुके हैं और 13 को लेकर काम जारी है। इसके अलावा 79952 वैडर्स को लाइसेंस, सीवीओ और आईडी कार्ड जारी किए जाने हैं और इनमें से 56 हजार से ज्यादा को जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा पीएम आवास योजना एक बड़े गेम चेंजर के रुप में निरंतर सामने आ रही है। ये जरुरतमंदों के लिए एक उम्मीद की किरण है।

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने राज्य में गैर-मोटरीकृत परिवहन प्रमोशन को लेकर जानकारी मांगी

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma ने फसल विविधीकरण प्रोत्साहन का मामला सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : Assembly Winter Session : जहरीली शराब के सेवन से हुई लोगों की मौत के मामले में 5 एफआईआर दर्ज, कुल 52 गिरफ्तारियां 

Tags: