होम / Jhajjar News : स्कूलों में अब नहीं लग सकेंगे पर्दे और काले शीशे

Jhajjar News : स्कूलों में अब नहीं लग सकेंगे पर्दे और काले शीशे

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jhajjar News, चंडीगढ़ : हरियाणा के कुछ जिलों में सरकारी स्कूलों की छात्राओं से यौन शोषण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग सख्त हो गया है और एक नए फरमान को जारी कर दिया है। जी हां, स्कूलों में अब पर्दे और काले शीशे नहीं लगाए जा सकेंगे।

इतना ही जिन स्कूलों में लगे हुए हैं, उनको हटाने को लेकर सख्त निर्देष दिए गए हैं। जी हां, स्कूल पर्यवेक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना संयोजक स्कूल मुखिया का कक्ष, प्रयोगशाला, कक्षा, आईटीसी लैब की जांच भी करेंगे।

बंद पड़ी शिकायत पेटियां खोली जाएंगी

इतना ही नहीं विभाग की ओर से यह भी आदेश आए हैं कि स्कूलों में बंद पड़ी शिकायत पेटिकाओं को दोबारा खोला जाएगा। बालिका मंच और मन की बात कार्यक्रमों को फिर से शुरू किया जाएगा। पर्यवेक्षण के दौरान अधिकारी बच्चों से बात करेंगे। उन्हें मन की बात कहने, उन तक पहुंचाने का अवसर देंगे।

ये बोले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

झज्जर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज का कहना है कि पर्यवेक्षण के दौरान सरकारी स्कूल अब गंभीरता से चेक किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की कोई शिकायत न रहे। यदि छात्राओं को किसी प्रकार की शिकायत है तो वह स्कूल मुखिया, शिक्षक, अपने अभिभावक या एसएमसी और अधिकारियों को बता सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Former CM Hooda : विधानसभा में विपक्ष के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई सरकार : हुड्डा 

यह भी पढ़ें : Cost of Repairs on Ministers Quarters : हरियाणा में मंत्रियों, अधिकारियों की कोठियों की मुरम्मत व रख-रखाव पर हर महीने खर्च हुए 86 लाख

यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : राजस्थानी लोक नृत्य सहरिया स्वांग ने महोत्सव में छोड़ी अपनी छाप

Tags: