होम / Haryana School Holidays : हरियाणा में 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां

Haryana School Holidays : हरियाणा में 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां

• LAST UPDATED : December 23, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Haryana School Holidays, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने स्कूलों में पहली से 15 जनवरी, 2024 तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। जी हां, 1 जनवरी से छुट्टियां शुरू होंगी। 16 जनवरी यानि मंगलवार से दोबारा स्कूल खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेशभर में सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल व हेड मास्टर को पत्र जारी किया गयाहै।

सभी सरकारी व निजी स्कूलों के लिए शेड्यूल

बता दें कि हर साल सरकार की तरफ से सर्दियों में 15 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया जाता है। हरियाणा सरकार ने इसी संदर्भ में पत्र जारी कर शीतकालीन अवकाश घोषित किए हैं। पत्र के अनुसार सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तय किए गए शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां होंगी।

हरियाणा में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सुबह-शाम ठंड अपना प्रकोप दिखाने लगी है। हरियाणा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है। ऐसे में अगले सप्ताह तक और तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही सुबह और शाम धुंध ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

Tags: