होम / Father Shoots Daughter : पानीपत में पिता ने बेटी को गोलियों से भूना

Father Shoots Daughter : पानीपत में पिता ने बेटी को गोलियों से भूना

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2023
  • … सिर्फ इस बात से उतारा मौत के घाट

India News (इंडिया न्यूज़), Father Shoots Daughter, चंडीगढ़ : पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव पट्टीकल्याणा में एक पिता द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां मारकर अपनी ही बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव पट्टीकल्याणा निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम 3 भाई और 1 बहन है।

मेरा बड़ा भाई अनिल कुमार सबसे बड़ा है। उसके पास 2 लड़के व एक लड़की है। अनिल की बेटी भावना (16) 10वीं कक्षा पास है। जो उसे आगे पढ़ाना चाहता था, लेकिन भावना ने आगे पढ़ने से मना कर दिया। माता-पिता के कहने पर न पढ़ने के कारण बेटी मारपीट करती थी और घर का काम भी नहीं करती थी।

अक्सर करती थी लड़ाई-झगड़ा

समझाने पर भी माता-पिता के साथ अक्सर झगड़ती थी, जिसे काफी बार समझाया गया, लेकिन उसने माता-पिता की बात नहीं मानी। उसने बताया कि आज करीब 11.30 बजे मेरे भाई अनिल व भावना का घर के काम को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था, जिसका शोर सुनकर मैं अपने भाई अनिल के घर पहुंचा, जहां पर मैंने अनिल व भावना को समझाकर शांत किया। थोड़ी देर बाद भावना ने भाई अनिल को गालियां देनी शुरू कर दीं, जिस पर अनिल कमरे से लाइसेंसी रिवाॅल्वर लेकर आया और गुस्से में आकर बेटी भावना को कई गोलियां मारी। गंभीर रूप से उसे पानीपत के निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी पिता रिवॉल्वर सहित फरार

घटना के बाद अनिल रिवाॅल्वर सहित मौके से भाग गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया वहीं मौके पर एफएसएल टीम द्वारा नमूने एकत्रित किए गए। इस बारे हल्दाना चौकी इंचार्ज सतविंदर सिंह का कहना है कि प्रदीप के बयान पर अनिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather News : प्रदेश के 22 जिले रेड अलर्ट घोषित, ठंड में और होगा इजाफा

यह भी पढ़ें : Meeting on SYL Dispute : आज चंडीगढ़ में होगी बैठक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : MP Bus Fire Accident : बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT