होम / Ladwa Jan Aakrosh Rally : खिलाड़ियों के मामले में सरकार राजधर्म निभाए : दीपेंद्र हुड्डा

Ladwa Jan Aakrosh Rally : खिलाड़ियों के मामले में सरकार राजधर्म निभाए : दीपेंद्र हुड्डा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 1, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Ladwa Jan Aakrosh Rally, चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस द्वारा कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे में विशाल जन आक्रोश रैली आयोजित की गई, जिसमें राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद हुए। दीपेंद्र ने कहा कि खिलाड़ियों के मामले में सरकार राजधर्म निभाए। वहीं उन्होंने सरकार को घेरते हुए यह भी कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली हरियाणा में ही है।

हरियाणा के युवाओं में क्या प्रतिभा की कमी

इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बाहर के लोग नौकरियां पा रहे हैं, क्या हरियाणावासियों में प्रतिभा की कमी है। भाजपा ने हरियाणा को विकास के मामले में सबसे पीछे धकेल दिया है। विकास दर की बात हो, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, खिलाड़ियों का सम्मान, बुढ़ापा पेंशन या फिर फसलों के मूल्य की बात हो सभी मामलों में प्रदेश फिसड्डी साबित हो रहा है।

दीपेंद्र ने पुन: कहा कि हरियाणा आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और नशे में सबसे ऊपर है। एसडीओ की भर्ती में 78 व्यक्ति बाहरी लगे, सहायक प्रोफेसर की भर्ती में 156 में 103 लोग बाहरी हैं, जबकि अभी हाल ही में 7बीडीओ लगाए गए हैं, जिनमें से 5 बाहरी हैं। क्या

ये रहे उपस्थित

रैली में अलबत्ता सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, अशोक अरोड़ा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक मेवा सिंह, बिशन लाल सैनी और पूर्व संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्ला खेड़ा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Promotion Of IAS Officers : हरियाणा के 33 आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा

यह भी पढ़ें : Haryana Political Turmoil 2023 : सियासी उठापटक का गवाह रहा हरियाणा

Tags: