India News (इंडिया न्यूज), ED Rain In Yamuna Nagar, चंडीगढ़ : प्रदेश के कई जिलों में ईडी की रेड जारी है। जिला यमुनानगर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी के परिसरों से अवैध विदेशी हथियार, 100 बोतलें, 5 करोड़ रुपए नकद और भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की।
सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर पिछले 25 घंटे से ईडी की कारवाई जारी है। ईडी के अधिकारी खनन व ई रवाना स्कैम से जुड़े मामले में जानकारी जुटा रहे हैं। अलग-अलग 5 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान कल सुबह करीब पहुंचे थे।
आपको जानकारी दे दें कि पूर्व विधायक दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी हैं। उनके फ्रैंडस कॉलोनी स्थित आवास, महाराणा प्रताप चौक के नजदीक स्थित कार्यालय, फैजपुर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस व सेक्टर-18 स्थित कोठी पर छापामारी की गई। वहीं मॉडल टाउन स्थित कारोबारी संजीव बिट्टा के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। मॉडल टाउन स्थित इंद्रपाल उर्फ बब्बल के आवास पर भी टीम पहुंची। एक टीम सहारनपुर रोड स्थित गुरबाज सिंह की माझा ट्रांसपोर्ट पर भी पहुंची।
यह भी पढ़ें : PADMA Yojana से युवा बनेंगे उद्यमी : डिप्टी सीएम
यह भी पढ़ें : Haryana Toll Plaza : प्रदेश में 8 टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा टैक्स
यह भी पढ़ें: ED Raid in Congress MLA House : सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास पर ईडी की रेड
यह भी पढ़ें : Haryana Cold Days : प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 8-9 जनवरी को बारिश के आसार