होम / Bharat Sankalp Yatra : हरियाणा में 4802 ग्राम पंचायतों वार्डों में पहुंची यात्रा, 35.17 लाख से ज्यादा लोगों ने कार्यक्रमों में की भागीदारी

Bharat Sankalp Yatra : हरियाणा में 4802 ग्राम पंचायतों वार्डों में पहुंची यात्रा, 35.17 लाख से ज्यादा लोगों ने कार्यक्रमों में की भागीदारी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 6, 2024

संबंधित खबरें

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 जनवरी को यात्रा में भागीदारी करने वाले लोगों से करेंगे संवाद*

  • मुख्यमंत्री ने यात्रा को लेकर आज जिला उपायुक्तों के साथ की अहम बैठक

  • मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, प्रत्येक जिले में आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों की उपस्थिति बढ़ाएं, ताकि नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निदान हो सुनिश्चित

India News (इंडिया न्यूज), Bharat Sankalp Yatra, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य में 30 नवंबर को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा दिन-प्रतिदिन नागरिकों में नया जोश भर रही है। यात्रा में जन प्रतिनिधियों की भागदारी सहित अब तक लगभग 35 लाख 17 हजार से अधिक संख्या में लोगों ने भाग लिया है। इस यात्रा के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच से लेकर सरकारी योजनाओं व सेवाओं का मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया। नागरिकों में नई उमंग व जोश भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 जनवरी को यात्रा में भागीदारी करने वाले लोगों से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां सभी जिला उपायुक्तों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें, ताकि नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निदान हो सके। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को उनके घर द्वार पर देना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान योजना, निरोगी हरियाणा इत्यादि के स्टॉल्स की संख्या को बढ़ाया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

आईटी और क्रिड की अलग- अलग टीमें करें गठित

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आईटी टीम और नागरिक संसाधन सूचना विभाग की अलग-अलग टीमें गठित की जाएं, ताकि हर नागरिक के प्रतिवेदन को स्वीकार किया जा सके और उनकी समस्याओं का संपूर्ण समाधान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक इस यात्रा का संचालन किया जाना है और इस दौरान हम सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि अंत्योदय की भावना से पात्र व्यक्ति को हर योजना का लाभ दिया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित डाटा दर्ज करने के लिए डीआईओ ही नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। बैठक के दौरान यात्रा में जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें और उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों में परीक्षाओं के मद्देनजर कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार से किया जाए कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

अब तक लगभग 4802 ग्राम पंचायत/वार्डों में हो चुके हैं कार्यक्रम

बैठक में सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की अब तक 4802 ग्राम पंचायतों/वार्डों में यात्रा पहुंच चुकी है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक सभी कार्यक्रमों में लगभग 35 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी कर चुके हैं। अब तक यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविरों में 6,42,166 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही, 4,39,922 की टीबी की जांच की गई। यात्रा के दौरान 7,35,723 आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए हैं और सुरक्षा बीमा योजना में 52,634 तथा जीवन ज्योति बीमा योजना में 31,427 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ है। निरोगी हरियाणा के तहत 3,66,399 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष्मान-चिरायु योजना के तहत 1,10,693 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीकरण के तहत 1,21,286 लोगों ने अपना नामांकन करवाया है।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक  मनदीप सिंह बराड़, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशसन) गौरव गुप्ता, संयुक्त निदेशक (प्रेस) श्री साहिब राम गोदारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Government के प्रयासों से प्रदेश निरंतर औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर

यह भी पढ़ें : Haryana Chirayu Yojana : प्रदेश में 1 करोड़ 3 लाख आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाए जा चुके

यह भी पढ़ें : ED Rain In Yamuna Nagar : पूर्व विधायक दिलबाग के परिसर से मिले अवैध विदेशी हथियार और 5 करोड़ कैश

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT