होम / Selja on Intoxication : नशे की समस्या विकराल, खानापूर्ति करती सरकार : कुमारी सैलजा

Selja on Intoxication : नशे की समस्या विकराल, खानापूर्ति करती सरकार : कुमारी सैलजा

• LAST UPDATED : January 15, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Selja on Intoxication, चंडीगढ़ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार सिर्फ खानापूर्ति करने में ही लगी है।

कई जिलों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं और बड़े नशा कारोबारियों तक पुलिस के हाथ पहुंच ही नहीं पा रहे। नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए जो निर्देश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दिए थे, उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है। मीडिया को जारी बयान में सैलजा ने कहा कि आए दिन हाथ में लगी सिरिंज के साथ कभी बेसुध तो कभी जान गंवा चुके युवाओं की फोटो वायरल हो रही हैं।

सबसे ज्यादा 18 से 35 साल के युवा नशे चपेट में

सबसे ज्यादा 18 से 35 साल के युवा इसकी चपेट में हैं। पंजाब से लगते इलाकों में ज्यादा ही समस्या खड़ी हो गई है। सबसे प्रभावित जिलों में फतेहाबाद, सिरसा, फरीदाबाद, रोहतक, अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, हिसार, जींद व कैथल की गिनती हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि साल 2023 तशा तस्करी व खरीद-फरोख्त की 3757 एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 5330 नशा तस्करी के आरोपी गिरफ्तार हुए। इस हिसाब से हर रोज करीब 10 एफआईआर दर्ज हुई व 14 आरोपी अरेस्ट हुए। इस आंकड़े से नशे के कारोबार की प्रदेश में भयावह स्थिति का आंकलन किया जा सकता है।

जितने मामले दर्ज का दावा किया जा रहा है, उससे कहीं अधिक तो पुलिस थाने तक पहुंचने से पहले ही रिश्वत लेकर रफा-दफा कर दिए जाते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि नशे के मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को कुछ निर्देश दिए थे, जिनमें आत्महत्या से मरने वाले ड्रग एडिक्ट के परिवार को 05 लाख रुपये मुआवजा, ड्रग की एफआईआर करते समय उसके सरगना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने को कहा था। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में ड्रग पुनर्वास केंद्र खोलने, हर शैक्षणिक संस्थान में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने व इनके आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal Stopped In Ambala : सीएम काफिला अचानक सुल्तानपुर चौक पर रूका, चाय की चुस्कियां ले जाना हाल-चाल

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : सर्दी कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही, जनजीवन अस्त-व्यस्त

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इन चीजों पर बैन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT