होम / Jind Fire Training Center : नागपुर की तर्ज पर जींद में बनेगा फायर ट्रेनिंग सेंटर : डिप्टी सीएम

Jind Fire Training Center : नागपुर की तर्ज पर जींद में बनेगा फायर ट्रेनिंग सेंटर : डिप्टी सीएम

BY: • LAST UPDATED : January 17, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Jind Fire Training Center, चंडीगढ़ : हरियाणा में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नागपुर की तर्ज पर प्रदेश में इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। जींद में बनने वाले इस ट्रेनिंग सेंटर के लिए 25 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है और अगले माह तक इसकी नींव रख दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक शहर में फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे मानेसर स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करने पहुंचे थे।

महानगराें की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश के महानगरों की तर्ज पर प्रदेश में भी आपातकालीन सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद में बनने वाले इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर का लाभ हरियाणा के साथ लगते अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी होगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के पास अधिकतम 40 मीटर ऊंचाई के 2 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गुरुग्राम और पंचकूला अग्निशमन विभाग के पास है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के बड़े जिलों में बहुत सी इमारतों की ऊंचाई ज्यादा है, ऐसे में सरकार ने 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को सीएसआर के तहत मोटरसाइकिल दिलाई जा रही है और इन मोटर साइकिलों की मदद से छोटी और तंग गलियों में आगजनी पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया। कर्मचारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में व्यायामशाला खुलवाने की मांग रखी। डिप्टी सीएम ने सहर्ष मांग को स्वीकारते हुए कर्मचारियों के लिए जिम खुलवाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर टेंडर आदि का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi on Ram Lalla Pran Pratistha Ceremony : अयोध्या में 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक, प्रधानमंत्री और आरएसएस पर केंद्रित : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Krishna Janmabhoomi Case : हिंदू पक्ष को झटका, मथुरा शाही ईदगाह का सर्वे नहीं होगा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT