होम / ED Questions Haryana former CM Hooda : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से पूछताछ

ED Questions Haryana former CM Hooda : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से पूछताछ

• LAST UPDATED : January 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज), ED Questions Haryana former CM Hooda, चंडीगढ़ : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ कर रही है। उनसे यह पूछताछ मानेसर लैंड स्कैम में हो रही है जो कि सुबह से जारी है। पूछताछ कब तक चलेगी, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक हुड्डा से सवाल-जवाब का सिलसिला काफी लंबा चल सकता है। आपको बता दें कि उनसे मानेसर जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि मानेसर जमीन घोटाला मामला हरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल में सामने आया था। इसी मामले में अन्य आरोपियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया था। अगस्त-2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गुरुग्राम के मानसेर, नौरंगपुर और नखड़ौला जैसे गांवों के किसानों को भूमि अधिग्रहण की धमकी देकर उनकी लगभग 400 एकड़ जमीन सस्ते दामों पर खरीदी थी।

यह भी पढ़ें : Ram Lalla Pran Pratishtha Anushthan Day 2 : राम लला की मूर्ति का आज मंदिर भ्रमण, श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इन चीजों पर बैन

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे

Tags: