चंड़ीगढ़/
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आने वाले समय में सिग्नेचर कैंपेन चलाएगी, शुक्रवार(कल)को प्रदेश के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर लोगों के महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर कराएंगे।
कांग्रेस जब केंद्र में थी तब क्रूड ऑयल के दाम डेढ़ सौ डॉलर प्रति बैरल थे, लेकिन इतने दाम नहीं बढ़ाए गए, केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई के मुद्दे पर फेल है ये गरीब आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर भी कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा बेरोजगारी के मामले पर हरियाणा लगातार टॉप पर आ रहा है, सीएमआईई के ताजा आंकड़ों में हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, रोजगार के मसले पर राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने के लिए कहा है।
निजी क्षेत्र में कितना इन्वेस्टमेंट आया है, और कितने नए उद्योग लगे बताए प्रदेश सरकार साथ ही साथ किसानों से बातचीत करे केंद्र सरकार, शैलजा का कहना है किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है, किसानों के साथ बातचीत भी नहीं हो रही छलावा हो रहा है।
“सिरसा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के साथ हुई तोड़फोड़ की मैं निंदा करती हूं, अभद्रता किसी के साथ में भी नहीं होनी चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं, डिप्टी स्पीकर ही कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो सरकार कहां है, हरियाणा में जंगलराज को लेकर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।