India News (इंडिया न्यूज़), Jind Aam Aadmi Party Rally, चंडीगढ़ : रविवार को जींद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही किसी ने अरविंद केजरीवाल विरोधी पोस्टर लगा दिए। आपको बता दें कि जिस एकलव्य स्टेडियम में रैली होने जा रही है वहां पर इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पटियाला चौक पर भी ऐसे पोस्टर देखे जा सकते हैं। मालूम हुआ है कि रैली को पंजाब सी भगवंत मान भी संबोधित करेंगे।
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब एक पार्टी के सीएम के आने से पहले इस तरह के पोस्टर जगह-जगह लगाए हों। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रैली करती हैं, लेकिन किसी भी दूसरी पार्टी द्वारा रैली करने वाली पार्टी के विरोध में उपरोक्त तरह के पोस्टर नहीं लगाए गए।
पोस्टर में अंग्रेजी में SYL लिखा गया है। उसके बाद हरियाणा का गद्दार लिखा गया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाया गया है। सबसे नीचे अरविंद केजरीवाल का नाम लिखा गया है। इसी प्रकार पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल को एसवाईएल मामले में घेरने का काम किया गया है। उधर इस मामले को लेकर एसपी सुमित कुमार का कहना है कि रैली में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उपरोक्त मामले के बारे में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि यह घटिया हरकत किसी शरारती तत्व की है। लेकिन जनता जानती है कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। पूरे देश का पता है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कितना विकास कराया है और अब पंजाब में भी विकास हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Kejriwal Vs BJP : भाजपा ने 7 विधायकों को ‘आप’ छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ देने की पेशकश की : केजरीवाल
यह भी पढ़ें : Tractor March : किसानों व मजदूर संगठनों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
यह भी पढ़ें : Haryana Weather : प्रदेशभर में आज खिली धूप, ठंड से मिली राहत, शीत लहर जारी