होम / Seasonal Allergies : बदलते मौसम में बार-बार होने वाली एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Seasonal Allergies : बदलते मौसम में बार-बार होने वाली एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

BY: • LAST UPDATED : January 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Seasonal Allergies : मौसम बदलने के साथ-साथ कई लोगों को स्किन एलर्जी हो जाती है। एलर्जी होना एक आम समस्या है, लेकिन अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो जल्द ही एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं।

कई एलर्जी ऐसी होती हैं, जो दवाइयों के सेवन के बाद भी ठीक नहीं होती। ऐसे में स्किन एलर्जी से त्वचा के खराब होने से पहले भी आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर फटाफट ठीक कर सकते हैं। उसके पहले जानना जरूरी है कि एलर्जी किन कारणों से होती हैं।

एलर्जी के कारण

  • मौसम बदलना।
  • कुछ फूड्स के कारण।
  • टैटू का गलत प्रभाव।
  • पेनकिलर दवा के कारण।
  • जानवरों को छूने से एलर्जी।
  • धूल-मिट्टी के कारण।
  • ड्राई स्किन के कारण।
  • कीड़े-मकौड़े के काटने से।

एलर्जी के लक्षण

  • स्किन पर लाल धब्बे पड़ना।
  • लगातार खुजली होना।
  • फुंसी या छोटे-बड़े दाने होना।
  • रैशेज पड़ना।
  • जलन होना।
  • त्वचा में खिंचापन होना।

स्किन एलर्जी के घरेलू उपचार

एलोवेरा : एलोवेरा जेल को कच्चे आम के पल्प के साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाने से स्किन एलर्जी की जलन, खुजली और सूजन कम हो जाती है।

पानी : स्किन एलर्जी होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। पानी का ज्यादा सेवन करने सनबर्न और फ्लू से बचने में मदद मिलेगी।

कपूर: नारियल के तेल में कपूर पीसकर मिक्स करके खुजली वाली जगह पर लगाने से एलर्जी की समस्या दूर हो जाएगी।

फिटकरी: एलर्जी वाली जगह को फिटकरी के पानी से धोकर कपूर और सरसों का तेल मिक्स करके लगाएं। ऐसा करने से राहत मिलेगी।

नीम: नीम के पत्तों को रात के समय पानी में भिगो कर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर लगाने से आपकी स्किन एलर्जी ठीक हो जाती है।

रखें इन बातों का ध्यान

  • स्किन एलर्जी होने पर एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
  • स्किन एलर्जी होने पर बार-बार खुजली न करें और हाथ न लगाएं।
  • खुली हवा में रहने की कोशिश करें।
  • एलर्जी वाले फूड्स को खाने से बचें।

यह भी पढ़ें : Winter Seasonal Vegetables : सर्दियों में हरी सब्जियों का उठाएं भरपूर लाभ

यह भी पढ़ें : Benefits of Olive Oil : ऑलिव ऑयल के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें : Healthy Diet in BP : ब्लड प्रेशर को कंट्रोल के लिए स्वस्थ्य आहार

यह भी पढ़ें : Health Benefits of Cauliflower : आइए जानें गोभी खाने के फायदे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT