होम / Foundation Stone Of Rewari AIIMS : पीएम मोदी करेंगे हरियाणा में एम्स का शिलान्यास

Foundation Stone Of Rewari AIIMS : पीएम मोदी करेंगे हरियाणा में एम्स का शिलान्यास

• LAST UPDATED : February 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Foundation Stone Of Rewari AIIMS, चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा पहुंच रहे हैं। जी हां, पीएम 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी में बनने वाले देश के 22वें एम्स का शिलान्यास करने जा रहे हैं। वहीं पीएम आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एम्स शिलान्यास के साथ ही बड़े स्तर पर रैली भी होगी।

वर्ष 2015 में हुई थी एम्स की घोषणा

बता दें कि बावल में जुलाई, 2015 में आयोजित रैली के दौरान सीएम मनोहर लाल ने गांव मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी। इसको लेकर मनेठी की पंचायत की तरफ से 210 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में मनेठी में एम्स बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इसी बीच वन सलाहकार समिति की तरफ से मनेठी की जमीन को वन क्षेत्र बताते हुए उस पर आपत्ति लगा दी गई।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

रेवाड़ी में एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर रेवाड़ी, भिवानी, रोहतक, महेंद्रगढ़, झज्जर, मेवात, पलवल और फरीदाबाद समेत राजस्थान भी इसका लाभ मिल सकेगा। एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3,000 और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिलेगी। बता दें कि एम्स में 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : रामभक्तों ने दिल खोलकर किया दान, 15 दिन में चढ़ा 15 करोड़ का चढ़ावा

यह भी पढ़ें : Farmers Movement : एक बाद फिर सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज, पुलिस मुस्तैद

यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu : राष्ट्रपति मुर्मू ने की दिल्ली मेट्रो में यात्रा

Tags: