होम / Haryana Vegetables Market Strike : प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां बंद, मार्केट फीस के विरोध में प्रदर्शन

Haryana Vegetables Market Strike : प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां बंद, मार्केट फीस के विरोध में प्रदर्शन

• LAST UPDATED : February 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Vegetables Market Strike, चंडीगढ़ : प्रदेश में सब्जी मंडी के आढ़तियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है जिसके कारण मंडियां अब बंद हैं। आढ़तियों का कहना है कि सरकार मार्केट फीस हटाए। सरकार ने अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेशभर की सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल करेंगे।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह से प्रदेशभर की सब्जी मंडियाें में आढ़ती हड़ताल हैं। हड़ताल काआज पहला दिन था। इसी कारण फिलहाल मंडियों में सब्जी की किल्लत नहीं हुई लेकिन अगर हड़ताल बढ़ती है तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं बता दें कि हरियाणा में एडवांस टैक्स को लेकर प्रदेश की सब्जी मंडी एसोसिएशन एवं सरकार में वार्ता विफल रही। इस कारण आढ़तियों में काफी आक्रोश है, जिसके बाद प्रदेशभर की अधिकतर सब्जी मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है। ऑल इंडिया सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के नुमाइंदों से एक बार फिर मुलाकात करेगा।

सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी…

21 दिसंबर को भी आढ़तियों ने मार्केट फीस और एचआरडीएफ वापसी की मांग पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। आढ़तियों का कहना है कि उनकी मांगों के लिए वो पहले भी सरकार के सामने बात रख चुके हैं और सरकार ने उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Live Updates : अंबाला सहित 5 जिलों में धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें : Farmers Movement : एक बाद फिर सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज, पुलिस मुस्तैद

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 13 फरवरी को फुल बॉडी प्रोटेक्टर गेयर सूट पहन किसानों से निपटेंगे पुलिस कर्मचारी

Tags: