होम / Sonipat Police Head Constable Murder : हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या, सनसनी

Sonipat Police Head Constable Murder : हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या, सनसनी

• LAST UPDATED : February 13, 2024
  • कार और मोबाइल भी ले उड़े आरोपी

India News (इंडिया न्यूज़), Sonipat Police Head Constable Murder, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला सोनीपत में सोमवार रात एक हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर मर्डर किए जाने की सूचना सामने आई है। हेड कॉन्स्टेबल का शव रूखी गांव के पास मिला। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब प्रमोद ड्यूटी करने के बाद गांव जसिया जा रहा था। इतना ही नहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर प्रमोद की कार और मोबाइल तक ले गए। सूचना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर भिजवाया है।

जानकारी के अनुसार रोहतक गांव जसिया निवासी कर्मबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका चचेरा भाई प्रमोद मोहाना थाने में बतौर मुख्य सिपाही के पद पर नियुक्त था। देर रात को वह ड्यूटी से आ रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से भाई प्रमोद की कार और मोबाइल भी गायब था।

ये कहना है पुलिस का

पुलिस का कहना है कि रात 12.30 बजे शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर जांच की तो जेब से पुलिस का पहचान पत्र मिला। जिससे प्रमोद की पहचान हुई। एसीपी सोमबीर व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की टीमों को हमलावरों का सुराग लगाने के लिए लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest 2 : शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : घंटों मीटिंग में नहीं बन पाई सहमति, दिल्ली कूच का ऐलान

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Effect : प्रदेश में इंटरनेट सेवा कई दिनों तक रह सकती है बंद

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT