होम / Bharat Band : आज भारत बंद, क्या खुला रहेगा और क्या नहीं, जानें

Bharat Band : आज भारत बंद, क्या खुला रहेगा और क्या नहीं, जानें

• LAST UPDATED : February 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Band, नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया हुआ है। इस बंद के दौरान देश के किसान-मजदूरों से अपील की गई है कि वे अपना काम पूरी तरह बंद रखें। आखिर इस भारत बंद का किन-किन चीजों पर असर पड़ेगा तो आई जानिए:

जानकारी के अनुसार यह बंद सुबह 6 से शाम 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद शनिवार (17 फरवरी) को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के किसान संगठन प्रतिनिधियों की एक बैठक सिसौली में की जाएगी जिसके बाद आगे को लेकर आंदोलन पर फैसला किया जाएगा।

सब्जियों व अन्य फसलों की सप्लाई व खरीद रहेगी बंद

संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि बंद के दौरान सब्जियों व अन्य फसलों की सप्लाई व खरीद भी स्थगित रहेगी। बंद के समय शहरों में भी दुकानें व संस्थान बंद रहने की बात कही जा रही है।

यह खुला रहेगा

भारत बंद के दौरान मृत्यु, एंबुलेंस, शादी, मेडिकल दुकानें, अखबारों की सप्लाई, बोर्ड की परीक्षाएं, हवाई अड्डों तक सफर जैसी इमरजेंसी व जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। इसमें किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं रहेगी।

क्या बंद रहेगा

इस बंद के दौरान कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अलग-अलग राज्यों में रोडवेज बसों और हाईवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद ऱखने का दावा किया जा रहा है।

बंद को संयुक्त किसान मोर्चा, अन्य किसान संगठनों और कई अन्य ट्रेड यूनियनों ने मिलकर बुलाया है। इस बंद को बुलाने के पीछे किसानों की कई मांगें हैं। इनमें सबसे अहम मांग एमएसपी को लेकर है। वहीं किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने के लिए भी उचित दाम नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं पैट्रो पदार्थों के दाम भी काफी ऊंचे हैं जिस कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Shambhu border पर हार्ट अटैक से किसान की मौत

यह भी पढ़ें : Farmers Protest 2024 : केंद्र-किसानों की तीसरी वार्ता भी रही विफल, अब नजरें रविवार पर

यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Updates : हरियाणा के बाद पंजाब में भी इंटरनेट बंद

Tags: