होम / Farmers Protest’s Effects : आंसू गैस के गोलों के कारण शंभू बार्डर पर जहरीली हुई हवा

Farmers Protest’s Effects : आंसू गैस के गोलों के कारण शंभू बार्डर पर जहरीली हुई हवा

• LAST UPDATED : February 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest, चंडीगढ़ : अंबाला शंभू बॉर्डर पर लगातार किसान अपना डेरा जमाए हुए हैं। पुलिस द्वारा बरसाए आंसू गैस के गोलों के कारण अंबाला शंभू सीमा पर वायू अब जहरीली हो गई है। यहां पहुंचते ही सांस लेना भी दुर्भर हो गया है। लगातार आंखों में जलन व नाक में एलर्जी महसूस हो रही है।

किसानों के अंबाला की सीमा पर पहुंचने तक 4 दिन बीत चुके हैं। चौथे दिन भी आंसू गैस के गोलों का प्रयोग भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया गया। ऐसे में सीमा पर हवा कब साफ होगी, इस बारे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी तक 3 दौर की वार्ता हो चुकी है और अब चौथी मीटिंग होगी।

शंभू बार्डर पर एक किसान की हो चुकी है मौत

वहीं आपको बता दें गत दिनों किसान आंदोलन के दौरान आंसू गैस के गोले के संपर्क में आने एक किसान (63) की भी मौत हो गई है। ऐसे में अगर आंसू गैस के गोलों की लगातार बरसात होती रही तो बुजुर्गों की अपेक्षा बुजुर्ग किसानों के लिए राह कठिन हो सकती है। दमे, हार्ट और सांस के रोगियों के लिए तो एक बड़ी मुसीबत हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 10 लाख रुपए के ड्रोन पर पतंग भारी!

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT