होम / Shambhu-Khanauri Border Farmers Protest : दिल्ली कूच फिलहाल 2 दिनों के लिए टला, युवा किसान शुभकरण की मौत से रोष

Shambhu-Khanauri Border Farmers Protest : दिल्ली कूच फिलहाल 2 दिनों के लिए टला, युवा किसान शुभकरण की मौत से रोष

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Shambhu-Khanauri Border Farmers Protest, चंडीगढ़ : हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का गुरुवार यानि आज 10वां दिन शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक वार्ता सिरे नहीं चढ़ी। किसानों ने दिल्ली कूच करने का विचार अभी 2 दिनों के लिए टाल दिया है। यह फैसला किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के बाद लिया है।

जी हां, इस बारे में जानकारी देते हुए किसान मजदूर मोर्चा (KMM) कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि 2 दिन हम रणनीति बनाएंगे। आज और कल शंभू और खनौरी-दातासिंहवाला बॉर्डर पर दोनों तरफ से शांति बनी रहेगी। वहीं आपको यह भी बता दें कि अभी तक चार दौर की वार्ता हो चुकी है और 5वीं वार्ता के लिए किसानाें से कहा जा चुका है।

दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी

वहीं इस प्रदर्शन के कारण दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने पराली में मिर्ची का पाऊडर डाल दिया और फिर उसमें आग लगा दी। इस कारण पुलिस प्रशासन को सांस लेने में काफी परेशानी हुई और विजिविलिटी कम हो गई। इस दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पथराव के साथ लाठी-गंडासे का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया  जिसमें लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

किसान नेता पंधेर ने फायरिंग की फोटो जारी की

वहीं किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने एक फोटो को जारी किया है, जिसमें जवान फायरिंग करते साफ नजर आ रहे हैं। पंधेर ने कहा कि इसी गोलीबारी में बठिंडा निवासी शुभकरण सिंह (23) की मौत हो चुकी है। ऑन द स्पॉट जो सिर पर गोली लगी थी, उसकी तस्वीर साझा कर रहा हूं। अभी तक इस आंदोलन में 3 किसानों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : BKU Tikait Group भी किसान आंदोलन 2 में कूदा

Tags: