होम / Main Announcements of Haryana Budget : जानें प्रदेश के बजट की मुख्य घोषणाएं

Main Announcements of Haryana Budget : जानें प्रदेश के बजट की मुख्य घोषणाएं

• LAST UPDATED : February 23, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Main Announcements of Haryana Budget, चंडीगढ़ : विधानसभा में आज हरियाणा का बजट पेश किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 170,490. 84 लाख करोड़ की तुलना में 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल 189,876,.61 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बजट में अहम पहलू ये रहा है कि किसी भी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। 

  • बजट में 62000 एकड़ जलभराव और लवणीय भूमि को सुधारने का लक्ष्य रखा गया।
  • प्रदेश में 8 पशु चिकित्सालय और 18 पशु औषधालय खोले जाएंगे।
  • इसके अलावा 1 लाख से कम सालाना आय वाले लोगों को हर साल 1000 किलोमीटर सालाना फ्री बस ट्रैवल की सुविधा दी जाएगी।
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 60 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  • सफाई कर्मचारियों के 7326 अतिरिक्त पदों को सेंक्शन करने को मंजूरी।
  • प्रदेश में बड़े शहरों में कुल 25 सभागार बनाए जाएंगे। 
  • गुरुग्राम में 3400 करोड़ और फरीदाबाद में 1200 करोड़ वाटर सप्लाई और सीवेज सिस्टम पर खर्च होंगे।
  • मुख्य आवास योजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैट व प्लॉट देने पर 1 हजार करोड़ खर्च होंगे। 
  • हरियाणा में वर्तमान की 1100 स्पोर्ट्स नर्सरी के अलावा 400 नई नर्सरी खोली जाएंगी।
  • नई स्कीम के तहत 1.80 लाख से कम आय वालों को ई स्कूटी खरीदने पर पांच हजार की सब्सिडी दी जाएगी।
  • शहीदों के परिजनों को अब 50 लाख की बजाय 1 करोड़ की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
  • प्रदेश में 9000 किलोमीटर लंबी सड़कों के सुधारीकरण का काम होगा, वहीं नाबार्ड स्कीम के तहत 300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा।
  • 100 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।
  • किसानों का आबियाना खत्म किया जाएगा, इससे 4299 गांवों में लाभार्थियों को 140 करोड़ का फायदा होगा।
  • प्रदेश के पांच जिलों में 450 नई इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी, पानीपत में सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है।
  • नूंह, रोहतक और यमुनानगर में नई हवाई पट्टी का निर्माण होगा।
  • एफसीआर द्वारा जमीन की खरीद के लिए 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक स्थापित होगा।
  • कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में रविदास मेमोरियल का निर्माण होगा।
  • ग्राम पंचायत लेवल पर 620000 फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • 1000 नए हित स्टोर खोले जाएंगे। 
  • योगशालाओं सहित 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे।
  • 3 से 6 लाख की वार्षिक आय वालों को 4 हजार के वार्षिक अंशदान और 6 लाख से अधिक आय वालों को 5 हजार के वार्षिक अंशदान पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • 70 हजार नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। 
  • स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक भत्ता 25 हजार से 40 हजार मासिक किया जाएगा।
  • गांवों में 100 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। 
  • स्मारकों के संरक्षण के लिए 100 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।
  • हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब का निर्माण किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : Farmers Protest LIVE Updates : हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Day 11 : आज देशभर में ब्लैक डे, 26 को टैक्टर मार्च

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat Crime News : एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी कई लाख की नकदी, आरोपियों को ऐसे पकड़ा
Ambala Girls Student Missing : एक ही कक्षा की 4 बच्चियां हो गईं लापता, सनसनी, नहीं लगा सुराग
Haryana Election 2024: ‘भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले ‘, किरण चौधरी ने कांग्रेस के काले कारनामों से उठाया पर्दा
Haryana Congress : एक बार फिर विवादों में घिरी कांग्रेस, रैली के दौरान जयप्रकाश ने बुजुर्ग को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल
HCS Officer Arrests : रिश्वत मामले में महिला अधिकारी चल रही थी फरार, ACB ने दबोची, भेजा जेल
Vipul Goyal in Faridabad : भाजपा प्रत्याशी विपुल को अब इस समाज के लोगों ने दिया अपना समर्थन, जानें
Manohar Lal Khattar : खट्टर ने करनाल के लोगों से किया बड़ा वादा, पूर्व मुख्यमंत्री के इस फैसले से बढ़ेगा रोजगार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox