होम / Haryana Assembly Budget Session Day 5 : सीएम ने इनेलो प्रदेशाध्यक्ष राठी की मौत पर गहरा शोक जताया

Haryana Assembly Budget Session Day 5 : सीएम ने इनेलो प्रदेशाध्यक्ष राठी की मौत पर गहरा शोक जताया

BY: • LAST UPDATED : February 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Budget Session Day 5, चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज 5वां दिन है और इस दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। इस दौरान सदन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सदन में कांग्रेस ने मांग की है कि राठी हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से जांच कराई जाए ताकि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

अभय चौटाला और हुड्डा ने जताया कड़ा ऐतराज

वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने इस हत्याकांड पर काफी ऐतराज जताया। ऐसे में इस मामले पर सरकार से सदन में विपक्षी दल जवाब मांगेंगे। मालूम रहे कि गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर चुके हैं। सीएम ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि लगातार 5वीं बार बजट पेश करना गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Live Updates : संयुक्त किसान मोर्चा आज पूरे देश में निकालेगा ट्रैक्टर मार्च

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Mosque Case : व्यास तहखाने में पूजा पर रोक नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज

यह भी पढ़ें : Haryana Internet Ban Lifted : हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बहाल होने से लोगों को मिली राहत

Tags: